लुधियाना गैस लीकेज।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
लुधियाना गैस कांड में जान गंवाने वाले अज्ञात की पहचान रविवार रात को अमित गुप्ता के रूप में हुई। अमित गुप्ता मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव सुजापुर का रहने वाला था। वह सौरव का अच्छा दोस्त था। उसकी अक्सर सौरव के साथ बात होती रहती थी। उसने सौरव से बात की और लुधियाना में ही काम करने की इच्छा जताई थी। वह सौरव से मिलने रविवार सुबह आया था। उसे क्या पता था कि यह मुलाकात उसकी आखिरी मुलाकात साबित होगी।
गौरव के अनुसार अमित और सौरव की अच्छी दोस्ती थी। वह दो सप्ताह से सौरव से मिला नहीं था। जिस दिन से काम पर गया था फोन पर बात होती थी मुलाकात नहीं हुई थी। उसने सोचा कि रविवार की छुट्टी है और सुबह सुबह जाकर सौरव के पास बैठेगा और सारा दिन वहीं बिताएगा। जिस समय अमित आया कुछ समय बाद ही गैस का रिसाव हो गया और वह भी गैस की चपेट में आ गया।
पांच मिनट पेट्रोल पंप बंद कर दी श्रद्धांजलि
जिला पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक सचदेवा की अगुवाई में सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। 100 पेट्रोल पंप मालिकों ने शाम पांच बजे पांच मिनट पंप बंद मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।