Ludhiana Gas Leak
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लुधियाना के ग्यासपुरा में गैस रिसाव वाली जगह के नजदीक टेलर की दुकान चलाने वाले शिव शंकर ने बताया कि रविवार को आंखों देखा मंजर और महसूस किए पलों को जिंदगी भर नहीं भूलेंगे। सुबह 7 बजे तक सबकुछ सामान्य था, फिर अचानक ऐसा लगा कि जैसे हवा में किसी ने जहर घोल दिया हो। दुर्गंध से दम घुटने लगा। वह दुकान बंद करके दूर खुली जगह पर भाग गए।
तभी पता चला कि दुकान के पास ही गैस का रिसाव हुआ है और कई लोगों की मौत हो गई है। यह सुनकर रूह कांप उठी। ऐसा लगा कि मौत छूकर गुजर गई है। सुबह का समय होने की वजह से अभी मार्केट पूरी नहीं खुली थी। तकरीबन एक घंटे बाद किसी तरह से हिम्मत करके दुकान पर वापस लौटे तो चारों तरफ चीख पुकार मची हुई थी।
पुलिस शवों को ले जा रही थी। इनमें से ज्यादातर लोग जानकार थे। उन्होंने कहा कि वे दुकान बंद करके दूर भागने की वजह से जिंदा बच गए, नहीं तो मौत निश्चित थी। ऐसा भयानक मंजर जिंदगी में आज तक कभी नहीं देखा था। भगवान ने उन्हें भले ही बचा लिया, लेकिन आसपास के जो लोग छोड़कर चले गए वे जिंदगी भर नहीं भूलेंगे।
भगवान ने बेटे को बचाया, मगर करीबी मित्र का पूरा परिवार खत्म
लुधियाना के सिविल अस्पताल पहुंचे ग्यासपुरा के सूआ रोड निवासी और भाजपा के मंडल प्रधान संजय गुप्ता ने भरे मन से रविवार सुबह के भयानक मंजर को बयां किया। संजय ने बताया कि उनका घर हादसे वाली जगह से करीब 500 मीटर दूर है। गैस रिसाव से चंद मिनट पहले उनका बेटा उसी बूथ से दूध लेकर लौटा था।