अस्पताल में भर्ती उपाचाराधीन युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लुधियाना गैस लीक स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर गली में हेयर ड्रेसर की दुकान करते जतिंदर ठाकुर ने बताया कि वह सुबह सात बजे के करीब अपने काम में व्यस्त थे। तभी धमाके की आवाज सुनाई दी। पहले लगा कि कहीं पर सिलेंडर फटा है। फिर पता चला कि गैस लीक हुई है।
गैस की तेज दुर्गंध चारों तरफ फैल चुकी थी। यह दुर्गंभ इतनी भयानक थी कि लोग नाक और मुंह बांधकर किसी सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे थे। कुछ लोगों ने बताया कि आंखों में जलन होने लगी और दिमाग सुन्न हो गया। लोग बेहोश होकर गिर गए।
जतिंदर ठाकुर ने बताया कि पहले आगे जाकर देखने का मन हुआ, लेकिन दम घोंटू दुर्गंध की वजह से आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं हुई और उलटी दिशा में दूर तक भागने के बाद एक दुकान में शरण ली।
फिर भी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है। कुछ देर बाद पुलिस की गाड़ियां आई तो पता चला कि इतना बड़ा हादसा हुआ है। जतिंदर ने कहा कि शुक्र है आगे नहीं गए, वरना जिंदा वापस नहीं लौटते। जब तक कुछ समझ में आया, तब तक कई लोगों की मौत हो चुकी थी।