बठिंडा। जिले की रामा मंडी के गांव बाघा में स्थित अकाल अकादमी के क्लर्क ने छात्रों की फीसों में हेरफेर करके 8.34 लाख रुपये का गबन किया है। मामला का पता चलने पर अकादमी की प्रिंसिपल ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल करने के बाद दो माह बाद आरोपी क्लर्क पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी होनी बाकी है।
थाना रामा पुलिस को शिकायत देकर रविंदर काैर प्रिंसिपल अकाल अकादमी गांव बाघा ने बताया कि आरोपी संदीप सिंह निवासी तलवंडी साबो अकादमी में बतौर क्लर्क का काम करता है। उसकी ड्यूटी अकादमी में पढ़ाने वाले विद्यार्थियों की फीस जमा करने की है। आरोपी क्लर्क ने अपने कार्यकाल साल 2022 के दौरान अकादमी में जमा हुई विद्यार्थियों की फीसों में करीब 8 लाख 34 हजार रुपये का गबन किया और अचानक नौकरी छोड़ दी। इसके बाद जब अकादमी द्वारा सालाना आडिट करवाया गया, तो पता चला कि आरोपी ने उक्त फीसों की राशि में हेरफेर कर गबन किया है। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपी संदीप सिंह पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।