नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) आस्ट्रेलिया में प्रस्तावित क्वाड बैठक के रद्द होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह अगले सप्ताह तय कार्यक्रम के अनुसार आस्ट्रेलिया की यात्रा पर जायेंगे। जानकार सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा देश में उत्पन्न गंभीर आर्थिक संकट पर ध्यान केंद्रित करने के मकसद से अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा को स्थगित करने के कारण सिडनी में प्रस्तावित क्वाड देशों के नेताओं की बैठक रद्द कर दी गई है।.