6 महीने इंतजार कीजिए, फिर दिल्ली बदलेगी…’, ममता ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, टीवी चैनलों पर बैठने वाले बहुत हैं जो हमें गालियां देते हैं, आप हमारी आलोचना कर सकते हैं. हम टीएमसी है.बीजेपी नहीं. हम बदला नहीं लेते. हमने बदलाव का आह्वान किया है. महिला मंत्री बीरबाहा हांसदा पर हमले को लेकर ममता बोलीं- कल इतना दुस्साहस? आपने एक आदिवास… महिला पर हमला किया है? मणिपुर में हिंसा के मामले में एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. ममता ने कहा, मैं भी मणिपुर जाना चाहती हूं लेकिन वे इजाजत नहीं देंगे. उन्होंने मेरे सांसदों को असम नहीं जाने दिया. दिल्ली (केंद्र सरकार) मुझे डराने की कोशिश करती है. 6 महीने इंतजार की…फिर दिल्ली बदलेगी. जब दिल्ली बदलेगी तो हम लोगों को उनका हक देंगे.

उन्होंने कहा, बीजेपी या तो इतिहास बदलेगी या धर्म या नोट. किसी दिन उन्हें खुद को बदलना होगा. पहले उन्होंने हिंदू और मुस्लिम के बीच दंगा कराया. अब वे हमने नहीं किया. मैं टास्क फोर्स क्यों करूंगी? ताकि आप उन्हें घरों में यह पता लगाने के लिए भेज दें कि कौन हिंदू है या मुसलमान?

‘जो बुरे होते हैं, वो शैतान होते हैं’ 

ममता ने 2000 के नोट को लेकर कहा, बैंक इन नोटों को नहीं ले रहे हैं. दुकान वाले इन्हें नहीं ले रहे हैं. कौन जानता है कि कल क्या होगा? अच्छे काम करने वाल… लोगों के दिल में रहते हैं जो बुरे होते हैं वो शैतान होते हैं. उन्होंने कहा, टीवी चैनलों पर बैठकर हमें गालियां देने वाले बहुत हैं. आप हमारी आलोचना कर कर सकते हैं. हम टीएमसी हैं, बीजेपी नहीं. हम बदला नहीं लेते. हमने बदलाव का आह्वान किया है.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This