लुधियाना के कई इलाकों में बुड्ढे नाले का गंदा पानी लोगों के घर में घुस गया है। ढोका मोहल्ला, न्यू शिवाजी नगर, शिवाजी नगर, धर्मपुरा इलाके में गंदा पानी घुसा है। सेंट्रल हल्के के माधोपुरी इलाके में करीब एक सप्ताह से लोग गंदे पानी में ही जीने को मजबूर है और आना जाना भी गंदे पानी से हो रहा है। पंजाब में बाढ़ का पानी अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। लुधियाना में बुड्ढा नाला उफान पर है। मंगलवार देर रात बुड्ढा नाला एक बार फिर अचानक ओवरफ्लो हो गया और एक दिन में छह इंच से ज्यादा जलस्तर बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने के करीब 300 झुग्गियां एक बार फिर पानी में डूब गईं और पानी सड़कों पर आ गया। रात में पानी इतनी तेज आया कि झुग्गी में रहने वालों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। सेंट्रल जेल के सामने श्री बाला जी पुलिया के पास कई जगह तटबंध टूट गया। इस कारण पानी काफी तेजी से सड़कों पर आ गया। वहां मौजूद नगर निगम की टीमों ने तुरंत अधिकारियों को जानकारी दी और मिट्टी की बोरी लगा पानी को रोका। इसी दौरान एसटीपी प्लांट में भी पानी घुस गया। इस कारण प्रशासन की चिंता और भी बढ़ गई। एसटीपी प्लांट के बाहर भी बोरियों और मिट्टी से पानी रोका गया।
हलका ईस्ट में दिखा नाले का रौद्र रूप
सिटी बस डिपो की तरफ जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। हलका ईस्ट में सबसे ज्यादा बुड्ढा नाले का रौद्र रूप देखने को मिला। पुनीत नगर में भी पानी भर गया। हालांकि लोगों ने पहले ही मिट्टी की बोरियों से तटबंध बना दिया था। मगर उसका कोई फायदा नहीं हुआ। पानी विजय नगर इलाके में भी घुस आया है। बुड्ढा नाले के किनारे बनी डेयरियां भी जलमग्न हैं।
ताजपुर पुलिस चौकी भी डूबी
घरों में घुसा गंदा पानी… टूटा लोगों का सब्र, रोड जाम किया
लोगों का आरोप है कि वह काफी दिक्कतों का सामना कर खाना बना रहे है और गंदे पानी में ही बैठ कर खाने को मजबूर है। प्रवासी मजदूरों को आने जाने में दिक्कत हो रही हैं। ढोका मोहल्ला और धर्मपुरा इलाके के लोगों का सब्र का बांध टूट गया। बुधवार की सुबह यहां के लोग समराला रोड जाम करने पहुंचे। इलाके के लोगों ने आप विधायक अशोक पराशर पप्पी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वोट लेने के बाद विधायक ने सुध नहीं ली और अब एक दिन दूध के पैकेट बांटकर उनका हमदर्द बता रहे हैं।
ढोका मोहल्ला के रहने वाले मनमीत सिंह के साथ लोगों और धर्मपुरा की रहने वाली महिलाओं ने प्रदर्शन का मोर्चा संभाला। धर्मपुरा इलाके में रहने वाली ममता रानी ने बताया कि पिछले पांच दिनों से उनकी गली में गंदा पानी जमा है और पानी घरों में घुस चुका है। उनके घरो का सामान पानी में तैर रहा है। किचन का सामान पानी में तैर रहा है और प्रशासन बेखबर होकर देख रहा है। कोई भी इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सुध नहीं ले रहा।