डॉ कोमलप्रीत कौर मेडिकल ऑफिसर मोहला क्लिनिनिक बगोआना लुधियाना नेह कहा सेहतमंद रहने के लिए हमारे शरीर में सभी पोषक तत्वों की पूर्ति होना आवश्यक है। इसके लिए डाइट में सभी प्रकार के भोजन शामिल करना आवश्यक होता है, लेकिन खान-पान की खराब आदतों के कारण हम अक्सर ही संतुलित आहार नहीं खाते हैं। इस कारण से हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि इन पोषक तत्वों की कमी से जुड़े लक्षणों को पहचान सकें। मैग्नीशियम एक ऐसा ही न्यूट्रिएंट जिसकी कमी से कई परेशानियां हो सकती हैंंंं। आइए जानते हैं क्या है मैग्नीशियम की कमी के लक्षण और कैसे करें इसकी पूर्ति।
शरीर में मैग्नीशियम की कमी को हाइपोमैग्नेसीमिया कहते हैं। मैग्नीशियम की कमी के कई कारण हो सकते हैं। डायबिटीज, शराब पीने, क्रॉनिक डायरिया आदि जैसी बीमारियों के कारण इसकी कमी हो सकती है। इसकी कमी के पीछे एक कारण यह भी हो सकता है जैसे खाने में मैग्नीशियम से भरपूर फूड आइटम्स को शामिल न करना। मैग्नीशियम की कमी के कारण दिल, दिमाग, बोन्स और मसल्स के काम करने की क्षमता पर असर पड़ता है।
क्या है मैग्नीशियम की कमी के लक्षण?
दिमागी परेशानियां
मैग्नीशियम हमारे मस्तिष्क के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। ब्रेन ठीक से काम कर सके, इसके लिए सही मैग्नीशियम जरूरी लेवल पर होना चाहिए। मेंटल नंबनेस यानी भावनाओं को महसूस नहीं कर पाना, डेलिरियम, स्ट्रेस, डिप्रेशन और एंग्जायटी की समस्या हो सकती है।
मसल क्रैम्प
मांसपेशियों में खिंचाव जैसा महसूस होना या फड़कन होना मैग्नीशियम की कमी होने के आम लक्षण हैं। मांसपेशियों की फंक्शनिंग के लिए मैग्नीशियम की शरीर में पूर्ति होना बहुत जरूरी है।
थकावट
शारीरिक और मानसिक थकावट के पीछे मैग्नीशियम की कमी बड़ा कारण हो सकता है। इसकी कमी से मांसपेशियों में पोटैशियम लेवल की कमी हो जाती है और थकावट महसूस होती है।
हाई ब्लड प्रेशर
मैग्नीशियम की कमी से ब्लड प्रेशर बढ़ने की समस्या हो सकती है। इस कारण से दिल से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं। अनिमित दिल की धड़कन और कोरोनरी स्पैस्म भी हो सकते हैं।
ऑस्टियोपोरोसिस
मैग्नीशियम की कमी के कारण कैल्शियम की कमी भी हो सकती है, जो हड्डियों को कमजोर बना देती है। इससे हड्डियों के आसानी से टूटने की संभावना होती है।
कैसे करें मैग्नीशियम की पूर्ती
नट्स और सीड्स
चिकन पी, एडामे, काजू, बादाम, कद्दू के बीज, चिया सीड्स आदि से मैग्नीशियम की कमी पूरी हो जाती है।
होल ग्रेन
ब्राउन राइस, क्विनोआ, व्हीट जर्म में मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा उपलब्ध होती है।
सब्जियां और फल
पालक, केला, भिंडी, ब्रॉक्ली, एवोकाडो, टर्निप और आलू मैग्नीशियम के साथ-साथ अन्य पोषक तत्वों से भी भरपूर होते हैं।
कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।