.
रीना सिंह विशेषज्ञ शेयर बाज़ार
सोमवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 115 अंक लुढ़ककर और निफ्टी 19,750 अंक के स्तर से नीचे आकर बंद हुआ. सेंसेक्स पैक के 19 शेयर सोमवार को लाल निशान के साथ बंद हुए.
वैश्विक बाजारों में गिरावट के चलते सोमवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 115 अंक लुढ़ककर और निफ्टी 19,750 अंक के स्तर से नीचे आकर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स भी लुढ़क गए. निफ्टी आइटी, निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो समेत 10 सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई. MMTC शेयर 13% चढ़ा गया तो वहीं अदानी पावर स्टॉक 4% लुढ़क गया.
वैश्विक बाजारों में गिरावट और मध्य पूर्व में बढ़ती हिंसा को लेकर घबराहट के कारण तेल की कीमतों में वृद्धि के बीच सोमवार को भारतीय शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 115.81 अंक या 0.17% टूटकर 66,166.93 के स्तर पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 19.30 अंक या 0.098% टूटकर 19,731.75 के स्तर पर आकर बंद हुआ.
सोमवार को निफ्टी के प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स में 0.5% से अधिक की गिरावट आई. 13 में से दस इंडेक्स नीचे लुढ़क गए. निफ्टी आइटी, निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, निफ्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी फाइनेंस लुढ़क गए. जबकि, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉल कैप में बढ़त हासिल कर हरे निशान के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स पैक के 19 शेयर सोमवार को लाल निशान के साथ बंद हुए, जबकि 11 शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए. इनमें सर्वाधिक टाटा स्टील स्टॉक 1.68% मजबूत होकर बंद हुआ. इसी तरह जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीए टेक, एक्सिस बैंक, पॉवरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, एनटीपीसी के शेयर्स में बढ़त दर्ज की गई. जबकि, नेस्टले इंडिया 1,94% लुढ़ककर बंद हुआ. इसी तरह टीसीएस, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, सनफार्मा में 1% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. टॉप गेनर्स स्टॉक में KIOCL Ltd शेयर 19.99% की बढ़त हासिल कर शीर्ष पर रहा. जबकि, वाकरेंजी 19.76%, एमएमटीसी 11.52%, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर 9.68%, आइटीआई 7.39% की बढ़ोत्तरी हासिल कर बंद हुआ. वहीं, टॉप लूजर्स स्टॉक में डेल्टा कॉर्प 8.57% की गिरावट के साथ शीर्ष पर रहा. जबकि, फोस इंडिया 8.21% टूटा तो फ्यूचर कंज्यूमर 5.88%, उज्जीवन फाइनेंस बैंक 5.52% और स्टर्लिंग एंड विल्सन स्टॉक 4.99% टूट गया.