सेंसेक्स में तीसरे सत्र में भी 232 अंक गिरा, निफ्टी 19,550 से नीचे बंद हुआ, IGL 12% टूटा, MCX 7% चढ़ा

Closing Bell: सेंसेक्स में तीसरे सत्र में भी 232 अंक गिरा, निफ्टी 19,550 से नीचे बंद हुआ, IGL 12% टूटा, MCX 7% चढ़ा रीना सिंह .. विशेषज्ञ विकल्प खंड. बैंकनिफ्टी निफ्टी .सेंसेक्स .. निफ्टी 50 … शेयर बाज़ार

Stock Market Closed for Today: शुक्रवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स लगातार तीसरे स्तर में 230 से अधिक टूट गया और निफ्टी 19,550 के स्तर से नीचे आकर बंद हुआ.

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझान और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण शुक्रवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स लगातार तीसरे स्तर में 230 से अधिक टूट गया और निफ्टी 19,550 के स्तर से नीचे आकर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए. फार्मा सेक्टर में सर्वाधिक टूट दर्ज की गई. वहीं, सेंसेक्स पैक के 26 स्टॉक्स लाल निशान पर बंद हुए. उधर, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.90 प्रतिशत उछलकर 93.21 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

अमेरिकी बाजार में टूट के साथ एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे. इसका असर शुक्रवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के रूप में देखने को मिला. बीएसई सेंसेक्स 231.62 अंक या 0.35% की गिरावट के साथ 65,397.62 पर बंद हुआ. जबकि, एनएसई निफ्टी 82.05 अंक या 0.42% की टूट के साथ 19,542.65 के लेवल पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स पैक के 26 शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए

सेंसेक्स पैक के 30 शेयर्स में से 26 लाल निशान के साथ बंद हुए और 4 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स प्रमुख टूट देखने वाले शेयर रहे. वहीं, अल्ट्राटेक, टाटा मोटर्स, इंडसइंड और टीसीएस शेयर्स में मामूली बढ़त दर्ज की गई.

टॉप गेनर्स और लूजर्स स्टॉक्स

टॉप गेनर्स स्टॉक में 19.90% का उछाल हासिल कर बॉम्बे बुमराह ट्रेडिंग का शेयर टॉप पर रहा. एमसीएक्स 6.20% मजबूत हुआ. जबकि, आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज 5.78%, महाराष्ट्र स्कूटर्स 5.43%, दिलीप बिल्डिकॉन स्टॉक 4.98% मजबूत होकर बंद हुआ. वहीं, टॉप लूजर्स स्टॉक में 11.98% की गिरावट के साथ इंद्रप्रस्थ गैस आइजीएल का शेयर रहा. वहीं, MMTC Ltd स्टॉक 9.98% टूट गया. इसी तरह महानगर गैस लिमिटेड 8.34% , सेंचुरी टेक्सटाइल्स 6.46% और जेएम फाइनेंशियल्स स्टॉक 5.37% लुढ़क गया.

Reena singh ..Expert Option Segment. banknifty finnifty .sensex ..nifty 50 …stock market

 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This