गैस और पेट्रोल सेक्टर की कंपनी एमआरपीएल के स्टॉक पिछले आठ ट्रेडिंग सेशन में करीब 16 फ़ीसदी का तेजी देखने को मिली है. स्टॉक में 20 फीसदी से लेकर 34 फीसदी रैली की उम्मीद है.
MRPL Sh– गैस और पेट्रोल सेक्टर में रिफाइनरी का बिजनेस करने वाली मिडकैप कंपनी एमआरपीएल के स्टॉक पिछले are Price8 ट्रेडिंग सेशन में करीब 16 फ़ीसदी से अधिक की रैली दिखाया है. एमआरपीएल जिसका पूरा नाम मंगलौर रिफायनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (Mangalore Refinery and Petrochemicals) है. मार्केट के टेक्निकल एक्सपर्ट मानते हैं कि आने वाले समय में एमआरपीएल स्टॉक में और अधिक तेजी देखी जा सकती है. यह तेजी करीब 20 फीसदी से लेकर 34 फीसदी तक हो सकती है. जिस कारण से यह स्टॉक 130 रुपए से 145 रुपए के लेवल की ओर बढ़ सकता है. शुक्रवार के कारोबारी सत्र में दोपहर के 12 बज 26 मिनट पर यह स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 104.65 रुपए पर ट्रेड कर रहा था.
एमआरपीएल स्टॉक का प्रदर्शन
एमआरपीएल के स्टॉक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पिछले 12 महीने के दौरान इस स्टॉक में अपने निवेशकों को करीब 82 फ़ीसदी का जबरदस्त रिटर्न बना कर दिया है. इस रिटर्न की तुलना निफ्टी 50 के पिछले 12 महीने के 12 % रिटर्न से करें तो यह करीब बहुत अधिक अधिक है. एमआरपीएल स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 112.2 रूपये है. वहीं 52 वीक का लो लेवल 53.25 रूपए है.
स्टॉक पर टिप्पणी करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च संदीप शाह कहते हैं कि एमआरपीएल के स्टॉक पर निवेशक को बने रहना चाहिए इसमें आने वाले समय में तेजी देखी जा सकती है स्टॉक शॉर्ट टर्म में 130 रुपए से 145 रुपए को टच कर सकता है स्टॉक को 102 रुपए से 100 रुपए के लेवल पर अच्छा सपोर्ट मिल रहा है.
एमआरपीएल कंपनी का जून तिमाही
एमआरपीएल कंपनी के जून तिमाही पर नजर डालें तो कंपनी ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट के तौर पर 1014.79 करोड़ पर रिपोर्ट किया है. कंपनी का कंसोलिडेटेड रिवेन्यू 24832.53 करोड़ रुपए रिपोर्ट किया है.