Tata Motors जैसे 3 स्टॉक्स इस कारोबारी हफ्ते देंगे जबरदस्त रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया खरीद का सुझाव -रीना सिंह  शेयर बाज़ार विशेषज्ञ

रीना सिंह  शेयर बाज़ार विशेषज्ञ   ने इस कारोबारी सप्ताह के लिए तीन ऐसे स्टॉक्स पर खरीदारी करने का सुझाव दिया है जो आने वाले समय में आपको एक अच्छा रिटर्न बना कर दे सकते हैं. आइए इन स्टॉक्स के टार्गेट प्राइस और स्टॉप लॉस बारे में जानें.

टाटा मोटर्स (Tata Motors) पर दिया 720 रुपए का टार्गेट प्राइस!

रीना सिंह  शेयर बाज़ार विशेषज्ञ  ने टाटा मोटर्स स्टॉक पर खरीदारी करने का सिफारिश दिया है उनका मानना है कि इस स्टॉक को 660 रुपए के लेवल पर खरीदारी किया जा सकता है निवेशक को किसी प्रकार की बड़ी हानि ना हो इसके लिए 630 रुपए का स्टॉपलॉस लगा लेना चाहिए एक्सपर्ट ने टार्गेट प्राइस के तौर पर 700 रुपए से 720 रुपए दिया है.

 जमना ऑटो (Jamna Auto) स्टॉक देगा जबरदस्त रिटर्न!

दूसरे स्टॉक के तौर पर एक्सपर्ट ने जमना ऑटो को पसंद किया है उनका मानना है कि 118 के लेवल पर इस स्टॉक को खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि एक्सपर्ट ने टार्गेट प्राइस के तौर पर 132 रुपए से 140 रुपए दिया है. निवेशक इस स्टॉक पर स्टॉप लॉस के तौर 112 रूपये लगा सकते है. डेली चार्ट पर स्टॉक में तेजी से वॉल्यूम बढ़ता हुआ दिखाई दिया है जो स्टॉक के लिए अच्छी बात है.

 

राइट्स (Rites) से अच्छे रिटर्न की उम्मीद!

राइट्स स्टॉक की बात करें तो रीना सिंह  शेयर बाज़ार विशेषज्ञ

कहते है कि इसे 495 रूपए के लेवल पर खरीदारी कर सकते हैं. खरीदारी करने के बाद निवेशक किसी गिरावट से होने वाले बड़ी से हानि से बचने के लिए 470 रुपए का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं निवेशक टार्गेट प्राइस के तौर पर 540 रुपए से 550 रुपए देख सकते हैं. स्टॉक में खरीदारी के संकेत दिखाई दे रहे हैं जैसे कि डेली चार्ट पर मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है.

संबंधित खबरें

ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये पंजाबी हेडलाइनcomके विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर

Reena singh ..Expert Option Segment. banknifty finnifty .sensex ..nifty 50 …stock market

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This