शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 900 अंक की कमजोरी पर 63148 के लेवल पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 264अंक गिरकर 18857 के लेवल पर बंद हुआ है. गुरुवार के कामकाज में निफ्टी मिडकैप 100 में एक फ़ीसदी से अधिक की कमजोरी दर्ज की गई जबकि बीएसई स्मॉल कैप में 0.19 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई. निफ़्टी आईटी, निफ़्टी बैंक जैसे सभी इंडेक्स एक फ़ीसदी से अधिक की गिरावट पर बंद हुए.
गुरुवार के कारोबार में तेजी दिखाने वाले शेयरों की बात करें तो इसमें प्रिज्म जॉनसन, जिंदल शॉ, सोनाटा सॉफ्टवेयर, सोना बीएलडबल्यू जैसी कंपनियों के शेयर रहे जबकि कमजोरी दिखाने वाले शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 4 फ़ीसदी गिरकर 1506 रुपए के लेवल पर बंद हुए.
एशियन पेंट्स के शेयरों में 3.7 फ़ीसदी की कमजोरी दर्ज की गई जबकि बजाज फाइनेंस के शेयर 3.66 फीसदी की कमजोरी पर बंद हुए. यूपीएल के शेयर में 3.36 फीसदी की कमजोरी आई और यह 560 रुपए पर बंद हुआ.
अडानी पावर शेयर बाजार में ₹17 की तेजी पर 330 रुपए के लेवल पर बंद हुआ और अडानी पोर्ट्स में 2.65% की तेजी दर्ज की गई. शेयर बाजार के कारोबार में जियो फाइनेंशियल, गति लिमिटेड और पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों में मामूली तेजी दर्ज की गई जबकि स्टोव क्राफ्ट, यूनी पार्ट्स, ओम इंफ्रा, देवयानी इंटरनेशनल और कामधेनु लिमिटेड के शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई.
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों की बात करें तो गार्डन रीच शिप बिल्डर के शेयरों में करीब 10 फ़ीसदी की तेजी आई. एक्सिस बैंक 1.85 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ जबकि पतंजलि फूड्स में एक फ़ीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई और यह 1250 रुपए के लेवल पर बंद हुआ.
गुरुवार को एसबीआई कार्ड, आइसीआइसीआइ बैंक, इंफोसिस लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, मुथूट फाइनेंस, टाटा मोटर्स, आईआरसीटीसी, एचडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक और देवयानी इंटरनेशनल जैसी कंपनियों के शेयरों में काफी कमजोरी दर्ज की गई.