द‍िल्‍ली शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अर‍व‍िंद केजरीवाल, कहा- मामले की जानकारी चीफ जस्टिस को दी जाए

प्रवर्तन न‍िदेशालय(ईडी) की टीम मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल के घर पहुंची तो उनकी ग‍िरफ्तारी पर रोक की मांग लेकर अभ‍िषेक मनु स‍िंघवी की टीम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आपको बता दें क‍ि ईडी की टीम केजरीवाल को 10वां समन देने पहुंचे थे. जांच एजेंसी केजरीवाल के घर की तलाशी ले रही है और मुख्‍यमंत्री से द‍िल्‍ली शराब घोटले के संबंध में सवाल-जवाब कर रही है.

अरव‍िंद केजरीवाल के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में ई-फाइलिंग के जरिए याच‍िका दाखिल की गई है. इस याच‍िका में जल्‍द सुनवाई की मांग की गई है. बताया जा रहा है क‍ि केजरीवाल की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से सम्पर्क कर रही. मामले की जानकारी चीफ जस्टिस को देने की मांग की है. आपको बता दें क‍ि ईडी के करीब 6 से 8 अधिकारी मौजूद है जो घर में तलाशी और मुख्‍यमंत्री से पूछताछ कर रहे हैं. वहीं द‍िल्‍ली पुल‍िस के डीसीपी नार्थ भी अपनी फोर्स के साथ सीएम हाउस के घर के बाहर मौजूद हैं. पुल‍िस ने सीएम हाउस के घर जाने वाले रास्‍तों को बंद कर द‍िया है.

Leave a Comment

You May Like This