पुलिस ने पीछा करके दोनों आरोपियों को दबोच लिया है। ग्लोक पिस्टल और 10 कारतूस बरामद किए गए हैं। पीछा करते समय एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। आतंकी जश्न यूएपीए-हत्या समेत पांच केस में नामजद है।
पंजाब में कपूरथला जिला पुलिस ने फायर करके जेल से आए आतंकी को छुड़ाने की कोशिश को उस समय नाकाम कर दिया, जब जेल से आई पुलिस व पीसीआर कर्मी तुरंत उनके पीछे लग गए और फायरिंग के बीच जान पर खेलकर आतंकी व उसके साथी को दबोच लिया।
हालांकि इस दाैरान आतंकी का पीछा करते हुए एक पुलिस कर्मी जख्मी भी हो गया। एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता ने प्रेसवार्ता में इस टेरर मॉड्यूल को बेनकाब करने के लिए जांच तेज कर दी है।